सार्थक प्रयास से एक परिवार टूटने से बचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मनुष्य व महिला यदि सहनशीलता और तालमेल से काम करें तो परिवार कभी भी टूट नहीं सकता ,यह उदाहरण पेश किया है हापुड के एक परिवार ने,जो अलग रहने के लिए अड़ा था,परन्तु हापुड महिला थाना प्रभारी प्रतिमा त्यागी के प्रयास से परिवार टूटने से बच गया।
हुआ यह था कि एक परिवार परस्पर मतभेदों को लेकर हापुड महिला थाना पहुंचा और अलग रहने की जिद पर अड़ा था।थाना पुलिस ने महिला व पुरूष को समझाया और दम्पत्ति साथ रहने के लिए राजी हुए। हापुड महिला पुलिस ने एक परिवार को एक बार फिर टूटने से बचा लिया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763