हापुड़, सीमन: हापुड़ के मीट कारोबारियों ने मीट आपूर्ति करने तथा स्लेटर हाऊस के निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को यहां सम्पूर्ण समाधान दिवस का दरवाजा खटखटाया।
हापुड़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व मीट कारोबारी हाजी सगीर कु रैशी की अगुवाई में हाजी नईम कुरैशी, हाशिम कुरैशी, शहजाद, निसार खान, आरिफ, सिराजुद्दीन, बिलाल आदि आज यहां नगर पालिका परिषद में पहुंचे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका हापुड़ ने 41 लोगों को मीट का कारोबार करने के लिए लाइसैंस जारी किए हैं। परंतु हापुड़ में स्लेटर हाऊस न होने के कारण उन्हें मीट की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मीट कारोबार बंद होने से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांग है कि हापुड़ में स्थायी पशुवध गृह के निर्माण होने तक उन्हेंं पशुवध करने हेतु अस्थायी अनुमति प्रदान की जाए। ताकि मीट कारोबारियों को मीट की आपूर्ति हो सके।
हापुड़ के मीट कारोबारियों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया।
हापुड़ में मीट कारोबारी ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-04 11:45:54.