हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा ने 28 अक्टूबर की लखनऊ रैली के संदर्भ में हापुड जिले की मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि समाज को जगाना होगा और अपने वजूद को राजनीतिज्ञों को दिखाना होगा। मीटिंग में प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसको हिस्सेदारी का नारा वैश्य समाज ने भी बुलंद कर दिया है। अब राजनीतिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि वैश्य को दुकान के साथ राजनीति पर भी गहरी नजर और पकड़ रखनी होगी। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि लखनऊ रैली में जिले से सैकड़ों लोग भाग लेंगे। मीटिंग में जिले के युवा जिलाध्यक्ष सचिन गोयल सर्राफ महामंत्री प्रसांत बंसल सुमित कंसल मैन बॉडी जिला महामंत्री उदय कंसल नितिन कुमार मनोज कार्नवाल नगर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार युवा मीडिया प्रभारी राहुल बंसल पायल गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065