टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के लिए एडीएम की अध्यक्षता में डीपीआरओ के साथ हुई बैठक
– सीएमओ और डीटीओ ने जीपीडीपी की विस्तार से जानकारी दी
– बैठक में शासन से मिली पीपीटी के जरिए कार्ययोजना के बारे में बताया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 14 सितंबर, 2023। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में पंचायती राज विभाग का सहयोग प्राप्त करने के लिए शासन से तैयार किए गए ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम (जीपीडीपी) को अमलीजामा पहनाने के लिए बृहस्पतिवार को पहली जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। एडीएम ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) वीरेंद्र सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह की बैठक हुई। बैठक में एडीओ पंचायत और सभी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) मौजूद रहे।
बैठक में सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने पंचायत राज विभाग से अपेक्षित सहयोग का आव्हान किया और साथ ही ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कराने का अनुरोध डीपीआरओ से किया। इसके साथ ही डीटीओ डा. राजेश सिंह ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित कार्ययोजना की जानकारी शासन से प्राप्त हुई पीपीटी (पावर पाइंट प्रजेंटेशन) के जरिए दी और ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम (जीपीडीपी) के बारे में विस्तार से बताया। प्रस्तुतीकरण में जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी का सहयोग रहा।
डीटीओ डा. सिंह ने बताया – जनपद के सभी ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों को टीबी के बारे में तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि क्षय रोगियों को खोजने और उन्हें उपचार पर लाने में ग्राम स्तर से मदद मिल सके। जांच और उपचार के बाद संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने का दावा किया जाएगा। इस दावे पर डीटीओ की अध्यक्षता वाली समिति विचार करेगी और अपनी सिफारिशों के साथ दावे को जिलाधिकारी को प्रेषित करेगी, जहां से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की घोषणा होगी। डीटीओ ने बताया एक साल तक ग्राम पंचायत के टीबी मुक्त रहने पर कांस्य, दो साल तक रहने पर रजत और तीन साल तक टीबी मुक्त रहने पर स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा और संबंधित ग्राम पंचायत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धातु की बनी प्रतिमा उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी, इस प्रतिमा पर श्रेणी के मुताबिक कांस्य, रजत और स्वर्ण लेपन होगा।
इस कार्यक्रम के लिए डीटीओ डा. राजेश सिंह स्वयं मास्टर ट्रेनर हैं। वह हर टीबी यूनिट पर तीन-तीन कर्मचारियों को ट्रेनिंग देंगे। जनपद में कुल आठ टीबी यूनिट हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 24 ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पंचायत राज विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित की जाएंगी।