सरकारी भूमि पर कब्जे के विरोध में दिया ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष मोहसिन द्वारा शनिवार हापुड़ एसडीएम इला प्रकाश को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें जिला अध्यक्ष मोसिन ने कहा थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव जैतपुर शेखपुर में कुछ दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है। कब्जा करने के कारण पूरे ग्राम समाज का पानी गांव के मैन रास्ते पर आता है जिससे जल भराव रहता है। वहीं उस रास्ते पर दो इंटर कॉलेज है। ग्राम समाज के लोगों का निकलना मुश्किल हैं। कीचड़ भरी होने के कारण गांव के घरों में बच्चे बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष मोहसिन ने चेतावनी दी है अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान ना हुआ तो भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी जिसके जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी। इस ज्ञापन में मौजूद कार्यकर्ता प्रेम सुंदर शर्मा, अंकित सिंगर, अमित चंद, पवन त्यागी, धर्मेंद्र, दीपांशु, नदीम, सोनू, हाजी शरीफ, राजकुमार, साजिद, शोएब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132