प्रभारी मंत्री ने पेयजल परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा मंत्री व जनपद प्रभारी कपिलदेव अग्रवाल ने गुरुवार को नगर पंचायत बाबूगढ़ में पेयजल पुनर्गठन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और कहा पेयजल परियोजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
हापुड़ पहुंचने पर प्रभारी मंत्री को सिंचाई गैस्ट हाऊस पर पुलिस न गार्ड आफ आनर दिया और भाजपाइयों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। भाजपा के हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर के विधायक विजयपाल आढ़ती व हरेंद्र तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंश तोमर आदि साथ थे।