विकास भवन में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जनपद हापुड द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विकास भवन जनपद हापुड़ में मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यको के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में 25% अल्पसंख्यक आबादी होने पर विभिन्न विकास कार्य जैसे कॉलेज, अस्पताल वाटर टैंक, आईटीआई एवं अन्य विकास कार्य कराए जाने का प्रावधान है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर विकास भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समाज बौद्ध मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन आदि के लिए चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर भिक्षु डॉ एल अश्वाघोष एमएनएमटी अध्यक्ष इंटरनेशनल बुद्धा एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मो दानिश कुरेशी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, सुशील जैन ,अनिल जैन, मो बशारत, नदीम सैफी ,मो अनस, शावेज़ सलमानी,कु इंशा, गुलनाज, शायदा, मौ अहमद, महताब अली, मोहसिन, मुजम्मिल आदि उपस्थित रहे।
शादी समारोह में हलवाई के लिए संपर्क करें : 9219157295
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more