हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के भाजपा विधायक विजयपाल आढती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग ऐ.के. शर्मा से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट की और उन्हें हापुड विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी बिजली की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि बिजली की आंख मिचोनी से उद्यमी,किसान व उपभोक्ता परेशान है।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132