हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी में लिव-इन रिलेशन में रह रही नर्स ने शनिवार की रात दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना से जुड़े नए-नए तथ्य अब सामने आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है की नर्स सोनम शर्मा का लिव-इन पार्टनर अपनी पहचान छिपाकर सोनम के साथ रह रहा था। वह सोनम के साथ मार पिटाई करता था। मोहसीन अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों को छोड़कर सोनम के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि मोहसीन ने बाइक भी सोनम के पैसों से खरीदी थी। मोहसीन के अत्याचारों से तंग आकर 30 वर्षीय सोनम ने आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हापुड़ के मोहल्ला रफीक नगर निवासी मोहसीन उर्फ राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
मोहसीन व सोनम ने बच्चों को छोड़ा:
बता दें कि सोनम शादीशुदा थी जिसने बच्ची भी हैं। मोहसीन की खातिर उसने अपने पति को तलाक दे दिया और बच्चों को भी छोड़ दिया। वहीं मोहसीन के भी दो बच्चे हैं जिसने अपनी मां, पत्नी और बच्चों से अलग रहने का फैसला लिया। हालांकि कभी-कभी वह उनसे मिलने जाता था।
तिलक नर्सिंग होम से हुई शुरुआत:
आपको बता दें कि मूल रूप से सिंभावली के गांव हरोड़ा निवासी 30 वर्षीय सोनम शर्मा हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित तिलक नर्सिंग होम में काम करती थी जहां उसकी मुलाकात मोहसीन उर्फ राहुल से हुई। सूत्र बताते हैं कि मोहसीन ने अस्पताल के कागज़ो में अपनी असली पहचान लिखवाई लेकिन लोगों को उसने अपना नाम राहुल बताया। सभी लोग मोहसीन को राहुल ही पुकारते। मुलाकात का दौर चलता गया और सोनम व मोहसीन उर्फ राहुल एक-दूसरे को पसंद करने लगे। पुलिस के अनुसार सोनम तलाकशुदा थी।
सोनम को क्या पता था कि जिस पर वह आंख बंद करके विश्वास कर रही है वही उसे प्रताड़ित करेगा। सोनम शादी किए बगैर ही हापुड़ के आनंद विहार स्थित एक प्लेट में मोहसीन के साथ किराए पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। जहां से उसकी खुशियां छिन्नी शुरू हुई।
मोहसिन की असलियत आई सामने:
अपनी पहचान छिपाकर मोहसीन करीब दो वर्षों से सोनम के साथ रह रहा था। सोनम को जब राहुल उर्फ मोहसीन की असलियत का पता चला तो वह मृतका के साथ मारपीट करने लगा और बेरहमी से पीटने लगा। आरोपी की इस करतूत को सोनम ने अपनी बहनों को भी बताया।
सोनम के पैसों से लाया बाइक:
दर्ज एफआईआर के अनुसार मोहसीन सोनम से पैसे मांगता था और उसी के पैसों से वह बाइक भी खरीद कर लाया। आए दिन सोनम के साथ मारपीट करता। शनिवार की देर रात दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद सोनम ने अपनी बहनों व मकान मालकिन को राहुल की करतूत के बारे में बताते हुए कहा कि राहुल ने उसके साथ मार पिटाई की है।
सूचना मिलने पर पहुंची मालकिन :
हापुड़ के गांव चमरी निवासी महिला अपने पिता के साथ फ्लैट पर पहुंची जहां सोनम अकेली थी जिसने राहुल की करतूत के बारे में सब कुछ बता दिया। राहुल मालकिन का पीछा करते-करते सोनम के फ्लैट में पहुंचा और सोनम के साथ अभद्रता करने लगा। इसके बाद आहत होकर सोनम ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सोनम ने जब फ्लैट से छलांग लगाई तो मकान मालकिन सोनम को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका सोना के भाई मुकुल शर्मा के अनुसार सोनम ने राहुल उर्फ मोहसीन के अत्याचारों से तंग आकर यह कदम उठाया। पुलिस ने मुकुल शर्मा की तहरीर के आधार पर मोहसीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 व धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606