हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कागजी कार्रवाई और मौखिक आश्वासन के अलावा बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस और कारगर कदम नहीं उठाया गया है। सोमवार को हापुड़ के कोठी गेट इलाके में जब एक व्यक्ति पर बंदरों के झुंड ने हमला किया तो उसने छत से कूद कर खुद की जान बचाई। इस दौरान मुकेश कुमार घायल हो गए।
घर की छत पर मुकेश मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करता है। वह बर्तन बना रहा था। इसी बीच बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। मुकेश ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन बंदर लगातार उस पर हमला करते रहे जिसने किसी तरह वहां से भागकर और छत से कूद कर खुद को बचाया। इस दौरान उसके हाथ पैर और कमर में कई जगह बंदरों ने काट लिया।
नगर पालिका परिषद के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजकुमार का कहना है कि बंदर को पकड़ने के लिए नगर पालिका ने टेंडर निकाला हुआ है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद बंदरों को पकड़वाया जाएगा।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536