मदर डेयरी पहुंचा लक्ष्मण मैदा वाले के यहां, 5% की छूट के साथ खरीदें सामान: 7500350063






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ती गर्मी में आइसक्रीम के कई फ्लेवर और फ्लेवर्ड मिल्क की मांग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मदर डेयरी पॉइंट अब पहुंच गया है: हापुड़ की छोटी मंडी पाटियां में स्थित लक्ष्मण मैदा वाले के यहां। जहां से आप 5% की छूट के साथ मदर डेयरी का सामान खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभी कॉल करें: 7500350063 पर.
लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए मदर डेयरी पॉइंट को अब तहसील चौराहा से पुरानी मंडी पाटियां में शिफ्ट कर दिया है। ऐसे में गोल मार्केट आने जाने वाले ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां बाय वन गेट वन यानी एक के साथ एक ब्रिक आइसक्रीम फ्री के साथ-साथ मदर डेयरी के सभी आइटम पर 5% की भारी छूट पर उपलब्ध है।
मदर डेयरी पॉइंट से आप मक्खन, दूध, पनीर, दही, क्रीम, सफल मटर, फ्लेवर मिल्क, आइस क्रीम जैसे: टूटी फूटी, काजू किशमिश, रबड़ी, राजभोग, बटरस्कॉच, वनीला, अमेरिकन नटी डिलाइट, केसर पिस्ता, अफगान नटी डिलाइट के साथ-साथ और भी तमाम तरह की आइसक्रीम यहां से खरीद सकते हैं जहां आपको कसाटा समेत और भी कई आइसक्रीम मिलेंगी। यह मदर डेयरी पॉइंट सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलता है जहां दूध मात्र 65 लीटर में मिल रहा है।

521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    44 पव्वे शराब बरामद

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़ारेलवे रोड हापुड़ पर प्रोपर्टी 6 लाख रुपए गजकोर्ट में हाजिर न होने पर वारंटOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!