हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ निवासी मां-बेटी की बुलंदशहर में हुई हत्या का बुलंदशहर पुलिस ने अब सनसनीखेज खुलासा किया है और मामले में तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल शादीशुदा महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते बुलंदशहर निवासी व्यक्ति के साथ शादी की और अपनी बेटी के साथ उसके साथ रहने लगी जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा निवासी नाजिश की पत्नी नजराना ने बुलंदशहर निवासी व्यक्ति के साथ 14 मार्च को कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद महिला अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ बुलंदशहर के थाना अरनिया के गांव भूल्लन गढ़ी निवासी कफील उर्फ कपिल खान के साथ रहने लगी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर कफील की नजराना से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने 28 मार्च को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गांव जरारा के जंगल में ले जाकर पत्नी नजराना और उसकी बेटी नाजिश की गला दबाकर हत्या कर दी थी। मामले का पर्दाफाश बुलंदशहर पुलिस ने किया है और आरोपी कफील और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कफील ने फूफा इकबाल निवासी जाकिर कॉलोनी थाना धौलाना जनपद हापुड़ और गांव के ही तरीकत के साथ मिलकर मां-बेटी को मौत के घाट उतारा था और अलग-अलग स्थान पर शव फेंक दिए थे।