किसानों के नलकूपों से मोटर व स्टार्टर चोरी






Share

किसानों के नलकूपों से मोटर व स्टार्टर चोरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा में दो किसानों के खेत पर लगे नलकूपों से मोटर व स्टार्टर चोरी चले जाने से से किसानों में रोष व्याप्त है। भागते हुए बदमाशों ने एक किसान पर फायरिंग भी की।

सोमवार की रात को बदमाश पसवाड़ा में किसानों के नलकूप पर आ धमके। रात में ही किसान धर्मेंद्र खेतों पर पहुंचा तो देखा कि तीन बदमाश एक बाइक पर सवाह है और उन्होंने ट्यूबवैल से स्टार्टर व मोटर चोरी कर लिया है। किसान ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाश फायर करते हुए भाग खड़े हुए।

किसान मोहित चौहान मंगलवार की सुबह खेत पर पहुंचा तो देखा की नलकूप का ताला टूटा पड़ा है और मोटव व स्टार्टर गायब है। किसानों ने पुलिस को सूचित किया है। पुलिस जांच में जुटी है।

DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

44 पव्वे शराब बरामद

Share

Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:हापुड़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश शुरूपंजाबी समाज हापुड़ ने किया प्रवीण सेठी को सम्मानितरेलिंग में घुसा अनियंत्रित कैंटरOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!