किसानों के नलकूपों से मोटर व स्टार्टर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा में दो किसानों के खेत पर लगे नलकूपों से मोटर व स्टार्टर चोरी चले जाने से से किसानों में रोष व्याप्त है। भागते हुए बदमाशों ने एक किसान पर फायरिंग भी की।
सोमवार की रात को बदमाश पसवाड़ा में किसानों के नलकूप पर आ धमके। रात में ही किसान धर्मेंद्र खेतों पर पहुंचा तो देखा कि तीन बदमाश एक बाइक पर सवाह है और उन्होंने ट्यूबवैल से स्टार्टर व मोटर चोरी कर लिया है। किसान ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाश फायर करते हुए भाग खड़े हुए।
किसान मोहित चौहान मंगलवार की सुबह खेत पर पहुंचा तो देखा की नलकूप का ताला टूटा पड़ा है और मोटव व स्टार्टर गायब है। किसानों ने पुलिस को सूचित किया है। पुलिस जांच में जुटी है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571