![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/arun-govil-2.jpeg)
सांसद ने हापुड़ के उद्यमियों की मांग की करी सिफारिश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के उद्यमियों ने गत दिनों सांसद अरुण गोविल से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन देकर सुरक्षा,वंदे भारत ट्रेन के ठहराव आदि की मांग की थी। हापुड़ के उद्यमियो व व्यापारियों की मुख्य मांग थी कि हापुड में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, हापुड में विद्युत समस्या का निराकरण,उद्यमियो व व्यापारियों को प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस बनना ,बुनकरों की समस्या का हल आदि हैं।उद्यमी अमन गुप्ता ने बताया कि सांसद अरुण गोविल ने उद्यमियों व व्यापारियो की समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है जिससे राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055