हापुड, सीमन (ehapurnews.com ): बुधवार को हापुड में 7 मोहर्रम 1445 हिजरी को इमाम बरगहा सैय्यद जमाल हुसैन शाह सिकंदर गेट में एक मजलिस का इनकाद किया गया जिसमें मौलाना सैय्यद लारेब ज़ैदी साहब ने किताब किया और बादे मजलिस अंजुमन हुसैनी ने सीना ज़ानी व मातम किया और फिर जलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ गुज़रा। इमाम बरगहा सैय्यद जमाल हुसैन शाह सिकंदर गेट इमाम बरगहा किला कोना इमाम बरगहा कोटल सादात इमाम बरगहा नावाब अस्कारी मिर्ज़ा मेरठ गेट पुलिस चौकी, सर्राफा बाज़ार पुराना बाज़ार होता हुआ सैय्यद जमाल हुसैन शाह पर सामाप्त हुआ जिसमे नोहखानी को अंजाम दिया अथार अब्बास रिज़वी मोहम्मद् अली नक़वी ज़रगाम हैदर ज़ैदी तहसीन हुसैन रिज़वी अमन रिज़वी मोमिन अब्बास रिज़वी ने अंजाम दिया और अंजुमन हुसैनी ने सीना जानी मातम करके करबला के शहीदो को पुरसा पेश किया जलूस के संचालन शियां मोर्राम कमेटी के आध्यश सैय्यद राशिद हुसैन रिज़वी ने किया।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur