हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने बकाएदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। बकायदार चाहे राज्य सरकार के अधीन हो या केंद्र सरकार के अधीन, नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक करोड़ से अधिक का नगर पालिका का बकाया चल रहा है। ऐसे में नगर पालिका परिषद ने रेलवे स्टेशन पर 18 लाख 83 हजार 395 रुपए, ऊर्जा निगम पर 70 लाख सात हजार 123 रुपए, बीएसएनल पर पांच लाख 14 हजार 562 रुपए, सहकारी समिति बजरंगपुरी पर एक लाख छह हजार 522 रुपए और राजकीय पशु चिकित्सालय पर एक लाख आठ हजार 297 रुपए बकाया होने पर नोटिस भेजा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586