पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करें:चंद्र किरण कश्यप






Share

हापुड़ सूवि(ehapurnews.com): जनपद में देश की तीनों सेनाओं की सलामती के लिए भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं देशभक्त शिवकरण के आगमन पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पंचायती राज विभाग के प्रदेश सचिव चंद्रकिरण कश्यप एवं हापुड़ कलेक्ट्रेट एसडीएम प्रहलाद सिंह ने देशभक्त शिवकरण का स्वागत किया और उनके देश भक्ति भावना की सराहना करते हुए प्रशंसा की। जम्मू से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा कर रहे देशभक्त शिवकरण ने बताया कि यह यात्रा 25 मार्च 2022 से उन्होंने जनपद फतेहपुर से शुरू की और जहां भी वह भी विश्राम के लिए रुकते हैं शहीदों की याद में 5 पौधे अवश्य लगाते हैं। चंद्रकिरण कश्यप ने बताया कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं। अमूमन सभी मज़हबों में पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। एसडीएम प्रहलाद सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि पेड़ ही मानव जीवन का आधार है, तो क्यों नहीं चारों ओर हरियाली को फैलाया जाए। उन्हांेने प्रत्येक व्यक्ति से जीवन में एक-एक पौधा लगाने और उसके पेड़ बनने तक उसके सार-संभाल की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही।


अंकित कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने कहा है कि पेड़ों को जब तक हम अपने बेटे-बेटी को पालने की तरह से पालन-पोषण देखभाल नहीं करेंगे, तब तक पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति पर्याप्त जागृति का अभाव ही रहेगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित प्रह्लाद सिंह उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट-हापुड़,श्री अंकित कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर हापुड़, श्री देवेंद्र सिंह जिला विकास अधिकारी हापुड़,श्री शिवदास सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं एंटी करप्शन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के सदस्यों प्रवेश कुमार सोनू कुमार कपिल कश्यप अनुज कुमार ने समस्त पौधों की देखरेख करने का विश्वास दिलाया।

I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:सड़क हादसे के दौरान पत्नी की मौत व पति घायलस्वयं को खतरे में डाल कर दूसरों को देते है नया जीवनयुवक पर हमला करने के मामले में बाप-बेटे समेत चार पर मुकदमाOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!