नानक चंद शर्मा ने हापुड़ के किसानों की समस्या को उठाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रालोद के वरिष्ठ नेता नानक चंद शर्मा ने बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी से उनके आवास पर भेंट की। यह भेंट के शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। रालोद नेता नानक चंद शर्मा ने जयंत चौधरी का ध्यान जनपद हापुड़ की किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि गन्ना भुगतान, बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न तथा आवारा पशु आदि की समस्याओं से किसान परेशान है। लोकसभा, राज्यसभा व उत्तर प्रदेश विधानसभा में किसानों की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाया जाए।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158