राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होगी
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 सितम्बर 2023 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु 24 अगस्त-2023 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी,हापुड़ डा० रीमा बंसल की देखरेख में अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ श्रीमती छाया शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती छाया शर्मा द्वारा प्रशानिक विभाग से उपस्थित समस्त अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदलात में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लंबित समस्त प्रार्थना-पत्र/मामलों का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण किये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये। बैठक में चकबंदी विभाग से श्री वेदप्रकाश सौनी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग से अरुण शर्मा, हापुड़ विकास प्राधिकरण, हापुड़ से प्रदीप कुमार सिंह, विधिक माप विज्ञान बाट तथा माप सतेन्द्र कुमार, समाज कल्याण विभाग से शिव कुमार, बाल विकास विभाग से ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more