हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के मसूरी गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के व्यापारी ने नेपाल के एक व्यापारी पर धोखाधड़ी कर तीस लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
लोहे के उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी ने वर्ष 2018 में नेपाल में रहने वाले के व्यक्ति के साथ व्यापार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है जो पिछले 10 वर्षों से नेपाल में रहकर व्यापार कर रहा है।
कंपनी के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शुरुआत के दो वर्षों में आरोपी ने व्यापार के दौरान रुपए के लेनदेन में पूरी तरह पारदर्शिता बरती लेकिन कोरोना की आपदा के बाद से ही आरोपी बकाया 30 लाख रुपए देने में आनाकानी करने लगा। पीड़ित उद्यमी ने आरोपी के खिलाफ मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए नेपाली दूतावास का दरवाजा खटखटाया जहां मौजूद अधिकारियों ने सलाह दी कि पहले भारत में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जाए जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tuitions available: contact 7351945695