हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर एक महिला पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान महिला का कान कट गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दस्तोई रोड निवासी ममता का कहना है कि मंगलवार की सुबह उसकी जेठ और जेठानी से कहासुनी हो गई। इसके बाद जेठ का बेटा आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर धारदार हथियार से ममता पर हमला कर दिया जिसमें उसका कान कट गया। परिजन पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।