हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा-2024 के दौरान जनपद हापुड़ को एक बड़ी सौगात मिलेगी। यह सौगात जनपद को चौथे टोल के रुप में गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत मेरठ-गढ़ रोड पर गांव पोपाई के पास मिलेगी।
जनपद हापुड़ में तीन टोल दिल्ली रोड पर छिजारसी, बुलंदशहर रोड पर कुराना तथा गढ़ रोड पर अल्लाबख्शपुर टोल लागू है। अल्लाबख्शपुर टोल नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के दो क्षेत्रों में बांट रहा है।
गढ़-मेरठ रोड पर सड़क के फोरलेन का कार्यतेजी से चल रहा है। गढ़ तहसील के गांव पोपाई के पास एक टोल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसका निर्माण अगले वर्ष-2024 के प्रथम तिमाई तक पूरा हो जाएगा। यह जनपद वासियों के लिए चौथे टोल की सौगात होगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878