उत्तर प्रदेश में कुछ जनपदों में 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तरों में कार्य व सेवाएं भले ही शुरु हो गई हैं, परन्तु जनपद हापुड़ में किसी भी कार्य की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस के 17 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं और आठ हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं। अत्यधिक संवेदनशील श्रेणी में हापुड़ के शामिल होने से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरुरत है।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश दिया कि जनपद हापुड़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, ईकाई, प्रतिष्ठान, सेवा, जहां वह केंद्र सरकार की हो, राज्य सरकार की हो, अर्द्ध सरकारी है अथवा निजी क्षेत्र की हो, प्रारंभ नहीं की जाएगी। सभी नागरिक पूर्व की भांत लॉकडाउन का पालन करेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।