हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मकर संक्रांति के दिन नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरु हुई।
नामांकन के प्रथम दिन धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। नामांकन के लिए जिला मुख्यालय पर तीनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था की गई। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी-2022 है।