हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात हुए सड़क हादसे में पूर्व विधायक का पुत्र घायल हो गया जिसे राहगीर ने अस्पताल में भर्ती कराया और डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। सड़क हादसे में घायल का उपचार चल रहा है जिसने दावा किया है कि कुछ दबंगों ने उसके साथ मार पिटाई की। इस दौरान उसकी गाड़ी में रखे पांच लाख रुपए भी गायब हो गए। हालांकि पुलिस ने इस तरह के सभी आरोपों को नकार दिया है। एएसपी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक गजराज सिंह का पुत्र सत्येंद्र सिंह उर्फ बॉबी सोमवार की रात एक समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा क्षेत्र के निजामपुर के पास पहुंचा तो एक डंपर को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बॉबी की कार की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बॉबी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहगीर ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। बॉबी का दावा है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मार पिटाई की है और गाड़ी में रखें पांच लाख रुपए भी गायब है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि लूट और मारपीटाई का कोई मामला नहीं है। मामला सड़क हादसे का है। फिर भी सभी आरोपी की गहनता से जांच की जा रही है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622