हापुड महिला पुलिस का नेक कार्य
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड महिला पुलिस इस ओर सदैव प्रयास रत रहती है कि कोई भी परिवार टूटने न पाए। पुलिस ने अथक प्रयास कर दो और परिवारों को टूटने से बचा लिया।
महिला थाना पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे 02 परिवारों को पुनः मिलवाया
और पति-पत्नी के टूटते हुए रिश्ते को बचाया।मतभेद दूर कर पति-पत्नी पुनः एक-दूसरे के साथ रहने के लिए सहमत हुए।परिवारों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054