हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा में तालाब पर अवैध कब्जा करने के मामले में 20 कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है और कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार ने यह कार्रवाई की है। तहसीलदार सीमा सिंह का कहना है कि बदरखा गांव के कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया है जिसकी वजह से तालाब में जाने वाला पानी सड़कों व गली मोहल्लों में फैला रहता है। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने जांच शुरू की। हल्का लेखपाल से पैमाइश कराई गई। इसके बाद तहसील प्रशासन ने 20 लोगों को जल्द से जल्द कब्ज़ा छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह लोग सरकारी भूमि पर पहले तो कूड़ा फेंक कर उसे बराबर कर लेते हैं और मौका देखकर मिट्टी डालकर झोपड़ी बना लेते हैं और अवैध रूप से कब्जा कर लेते हैं।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536