![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/gst.jpg)
जीएसटी शुल्क जमा ना करने पर ठेकेदार को नोटिस, अन्य की भी हो जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी शुल्क जमा ना करने पर जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद ने पार्किंग ठेकेदार को नोटिस दिया है और जीएसटी जमा करने के निर्देश दिए हैं। पार्किंग ठेकेदार द्वारा काफी समय से जीएसटी जमा नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर नगर पालिका की ईओ ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर कार्रवाई की है। ईओ नगर पालिका ने मामले में संज्ञान लेते हुए पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। जनपद के अन्य ठेकेदारों की भी जांच होनी चाहिए।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586