अब दस अक्तूबर तक होंगे नौवीं से 12वीं में दाखिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की कक्षा नौवीं से 12वीं तक में प्रवेश की अंतिम तिथि दस अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण दस तारीख तक हो सकेगा। नौवीं और 11वीं में दाखिले के लिए अग्रिम पंजीकरण 50 रुपये शुल्क के साथ विवरण दस अक्तूबर तक अपलोड किया जा सकेगा। प्रधानाचार्य कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और कोषपत्र की प्रति 15 अक्तूबर तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजेंगे। इस दौरान पूर्व में अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों नाम, माता-पिता का नाम, विषय, जन्मतिथि आदि भी संशोधित करने का मौका मिलेगा।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101