अब वाहनों पर नहीं चलेंगे जाति व धर्म के स्टीकर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बुधवार को हापुड़ के चौराहों पर वाहनों की चैकिंग की गई और ऐसे वाहनों से स्टीकर उतरवाए गए जिन पर जाति व धर्म से जुड़े स्टीकर लगे थे अथवा अंकित थे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस जाति लिखे 40 वाहनों के चालान कर चुकी थी, जबकि यह अभियान जारी है, जारी रहेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि कोई व्यक्ति अपने वाहन पर जाति व धर्म न लिखे और आज ही स्वयं हटा लें। वरना पुलिस कार्रवाई करेगी।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763