अब घर बैठे ही 10 दिन में मिलेगा डीएल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) आवेदकों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था बनाने जा रहा है, इसके तहत अब डीएल प्रिंट करने का जिम्मा तीन कंपनियों को दिया जाएगा।
हर कंपनी को दो-दो क्षेत्र बांटकर पूरे प्रदेश में डीएल की डिलीवरी डाक से करेंगे। इससे सात से दस दिनों के भीतर आवेदकों के पते पर डीएल पहुंचेगा। समय से डीएल नहीं पहुंचने पर कंपनी पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है। वर्तमान में जिस कंपनी के पास डीएल प्रिंट करके डाक से भेजने की जिम्मेदारी है, उस कंपनी का ठेका गत फरवरी में खत्म हो गया था। दूसरी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया देर से शुरू हुई, लिहाजा एक बार फिर कंपनी का ठेका छह माह के लिए बढ़ाकर फरवरी 2025 तक कर दिया गया। इस बीच विभाग ने नया टेंडर जारी किया, जिसमें वर्तमान कंपनी छोड़कर 14 कंपनियों ने डीएल प्रिंट करके डाक से भेजने के लिए अपनी दावेदारी पेश की हैं।
75 जिलों को तीन हिस्सों में बांटेंगे: यूपी के सभी 75 जिलों को तीन हिस्सों में बांटकर डीएल की डिलीवरी की जाएगी। इनमें एल वन कंपनी को मेरठ और वाराणसी क्षेत्र, एल टू कंपनी को लखनऊ और बरेली, एल थ्री कंपनी को आगरा और कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922