टोलकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में एक गिरफ्तार, एक फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात एक कर्मी को टोल के रुपए मांगना महंगा पड़ गया जिसे टोल मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल गई। आरोप है कि टोल टैक्स मांगने पर कार सवार दो युवकों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गए। टोल कर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आदिल निवासी गालंद को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी प्रशांत की तलाश जारी है। आपको बता दें कि दो दिन पहले छिजारसी टोल प्लाजा से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी।
तहरीर के अनुसार गांव सपनावत निवासी राकेश सिसोदिया छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के रूप में कार्यरत है। 16 मई की को राकेश हापुड़ से गाजियाबाद जाने वाली लैन नंबर 7 पर ड्यूटी दे रहा था। तभी एक गाड़ी आई। राकेश का आरोप है कि चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार दो लोग गाड़ी से उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।