जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से एक की मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी में शनिवार को 11000 की विद्युत लाइन टूट कर एलटी लाइन पर गिर गई जिससे छह घरों में करंट उतर आया। इस दौरान एक प्लम्बर की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसरा है। करीब आधा घंटा तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अन्य घरों में रह रहे ग्रामीण भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पाकर एसडीएम सुनीता सिंह, सीओ स्तुति सिंह, बिजली विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी भी है जिनका कहना है कि उन्होंने कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को जर्जर लाइनों के प्रति अवगत कराया लेकिन किसी ने एक न सुनी। अब हादसे का जिम्मेदार कौन है?
जानकारी के अनुसार गांव गोंदी निवासी 30 वर्षीय गुड्डू उर्फ प्रवेज़ पुत्र किफायत अली प्लबर था जो कि शनिवार की दोपहर अपने घेर से घर की ओर जा रहा था। इसी बीच 11000 की लाइन का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया जिससे आधा दर्जन घरों में करंट उतर आया। करंट से गुड्डू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुड्डू तीन बच्चों का पिता था जिसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
छह घरों में उतरा करंट:
वहीं चुनने के मकान पर भी बिजली का करंट उतर आया जिससे उसकी पत्नी सुल्ताना और पुत्री सना भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं घर में रखे खाट, इनवर्टर आदि जलकर राख हो गए जिससे करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। पड़ोस में ही 15 दिन की जच्चा सुमाला भी करंट की चपेट में आ गई लेकिन वह बाल-बाल बच गई। आधा घंटे तक क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी रही।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया लेकिन किसी ने एक न सुनी और अब बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक किसान की मौत हो गई है। गांव में गम का माहौल है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more