हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र की सैफी कॉलोनी में शुक्रवार को दो महिलाओं में आपस में कहासुनी हो गई जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान महिला घायल हो गई जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें मामला सिंभावली थाना क्षेत्र की सैफी कॉलोनी का है जहां दो महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान झगड़े में एक महिला घायल हो गई जिसे आनन-फानन में अस्पताल में पुलिस में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।