हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल के पास हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गाड़ी में हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा निवासी आर्यन, जरौठी निवासी गोलू समेत तीन लोग सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाड़ी जैसे ही छिजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार तीन लोगों में चीख-पुकार मच गई। इसके पश्चात राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।