हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित किसान महाविद्यालय के शिक्षकों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति का विरोध करते हुए गुरुवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शिक्षकों ने कहा कि यह आदेश निजीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही सभी को सहज, सरल और समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की संवैधानिक भावना का भी उल्लंघन है।
शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश के बाद महाविद्यालय में भी प्राचार्य शिक्षकों और कर्मचारियों समेत छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। इसके विरोध में सिंभावली केडी कॉलेज में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जी के सिंह, डॉक्टर अनिल त्यागी, डॉक्टर जीशान, डॉक्टर गोविंद आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606