10 फीट लम्बा अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर में किसान संदीप के खेतों में सोमवार को 15 किलो वजनी 10 फीट लंबा अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वनकर्मी मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
किसान संदीप खेतों पर काम कर रहा था। तभी उसकी नजर 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने वन विभाग के मामले से अवगत कराया। रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को आखिरकार पकड़ लिया और ग्रामीणों के सहयोग से उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700