घर में दो मुहा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित एक घर में मंगलवार को अचानक सांप निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मी भारत और नितेश ने सांप को पकड़ कर उसका रेस्क्यू किया जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार दस्तोई रोड पर स्थित एक मकान में मंगलवार को करीब 4 से 5 फीट लंबा सांप देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। वनकर्मियों ने बताया कि यह दो मुहा सांप है जिसे पकड़ कर उन्होंने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700