चेयरमैन का समानांतर दफ्तर संचालित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन का समानांतर दफ्तर पर संचालित हो रहा है।
चेयरमैन का मुख्य कार्यालय परिषद के परिसर में जबकि समानांतर कार्यालय आवास पर संचालित है जिसे कैम्प कार्यालय का नाम दिया गया है।
खास बात यह है कि कैम्प दफ्तर का स्टेशनरी आदि का खर्च परिषद ही उठा रही है।
उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम के तहत मुख्य कार्यालय के सामानंतर दूसरा दफ्तर संचालित करना का कोई नियम नहीं दिया गया है। यह पद के दुरुपयोग और परिषद को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586