पार्किंग ठेकेदार ने बृजघाट पर तीर्थ यात्रियों को जीभर कर लूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह गंगा दशहरा व निर्जला पर गंगा स्नान हेतु बृजघाट आने वाले तीर्थ यात्रियों को पार्किंग ठेकेदार ने पार्किंग शुल्क के नाम पर खूब जी भर कर लूटा। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर द्वारा निर्धारित शुल्क 30 रुपए से अधिक 50-100 रुपए तक प्रवेश शुल्क वसूला गया।
बृजघाट पर पार्किंग शुल्क का ठेका गाजियाबाद के पीयूष भारती के नाम है जिसकी अवधि वर्ष 2022-2023 तक निश्चित है। गत दिनों पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध पार्किंग स्थल से अतिरिक्त स्थान पर तथा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में धारा 384 के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया था, परंतु 10 माह बाद भी पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की जिस वजह से आरोपी ठेकेदार के हौसले बुलंद है। दूसरी नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की करतूत देखिए, ठेका अवधि समाप्त होने पर आरोपी ठेकेदार को ही आगे करने की अनुमति दे दी, जबकि नीलामी के जरिए ऊंची बोली दाता को पार्किंग वसूली का ठेका दिया जाना था। इस कार्यप्रणाली से यह जाहिर होता है कि तीर्थ यात्रियों से जबरन अवैध वसूली में पार्किंग ठेकेदार, पुलिस व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर का गठजोड़ है।
तीर्थ यात्रियों की यह है मांग- बृजघाट गंगास्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की मांग है कि पार्किंग स्थल पर संकेतक लगाए जाएं और प्रत्येक वाहन से पार्किंग शुल्क व स्थान तथा वसूली में लिप्त कर्मचारी व ठेकेदार का नाम व मोबाइल नम्बर अंकित हो, साथ ही कर्मचारी नेम प्लेट भी लगाएं
ऐसे करते है वसूली- बृजघाट पर वाहन गंगापुल व पलवाड़ा रोड से एंट्री करते है। इन एंट्री स्थलों पर ठेकेदार के कारिंदे लठ लिए खड़े रहते है और कभी-कभी तो ये कारिंदे नशे में धूत होते है। कारिंदे सड़क मार्ग पर पुलिस वाले बैरिकेट लगा अवरोध खड़ा कर देते है और फिर लठ दिखाकर वाहन रोकते है यदि कोई यात्री अवैध वसूली का विरोध करता है, तो ये गुंडे लठ, डंडा आदि का भय दिखा कर चुप कर देते है। यात्री भी वसूली शुल्क देकर आगे बढ़ जाता है।