परशुराम स्वाभिमान सेना जन्माष्टमी पर शुरू करेगी सदस्यता अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परशुराम स्वाभिमान सेना के जिला अध्यक्ष पंडित आयुष शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी से परशुराम स्वाभिमान सेना एक सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है जिसमे विशेष रूप से समाज हित में कार्य ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को अभियान से जोड़ा जाएगा और सभी को साथ लेकर समाज उत्थान के लिएं जो संभव प्रयास होगा वो किया जाएगा एवम जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाली संगठन की बैठक में आगे की योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700