आर्य समाज हापुड़ के पवन आर्य प्रधान व बीना आर्य महिला प्रधान चुने गए






Share

आर्य समाज हापुड़ के पवन आर्य प्रधान व बीना आर्य महिला प्रधान चुने गए

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ के वर्ष 2024-25 के लिए रविवार को सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए चुनाव में निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए। सर्वश्री पवन कुमार आर्य-प्रधान, बीना आर्य बूरा वाली- महिला प्रधान, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, चमन सिंह सिसौदिया व सुरेश सिंघल-उप प्रधान, संदीप आर्य-मंत्री, प्रतिभा भूषण- महिला मंत्री, सुंदर लाल आर्य, राकेश गुप्ता व संजय शर्मा-उप मंत्री, अमित शर्मा- कोषाध्यक्ष, रेखा गोयल-महिला कोषाध्यक्ष, शंशाक आर्य-उप कोषाध्यक्ष, अनिल कसेरे-पुस्तकाध्यक्ष, रामाकांत आर्य- उप पुस्तकाध्यक्ष, मंजुला आर्य- महिला पुस्तकाध्यक्ष, निधि आर्य- महिला उप पुस्तकाध्यक्ष, आशीष, विजय गुप्ता-लेखा निरीक्षक तथा नरेंद्र कुमार आर्य, आनंद प्रकाश आर्य, विकास अग्रवाल, विजेंद्र कुमार गर्ग, विनेश गर्ग, इंदु भूषण मित्तल, माया आर्य, बीना आर्य, अलका अग्रवाल, राज प्रभा आर्य व सुषमा गोयल- अंतरंग सदस्य. सुरजीत सिंह-अधिष्ठाता आर्य वीर दत। यह चुनाव आर्य समाज हापुड़ के भूतपूर्व प्रधान डा.विकास अग्रवाल के देखरेख में सम्पन्न हुआ।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    चोरी की गाड़ी कटान के अड्डे का भंडाफोड़

    Share

    Shareहापुड़, सीमन:  स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में छापा मार कर चोरी की गाड़ी काटने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।        पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में चोरी की गाडिय़ों को काटकर बेचा जाता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर छापा मारा और मौके से  शिवदयाल पुरा के ताहिर व उसके बेटे मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक छोटा हाथी तथा अन्य वाहनों के पुर्जे व चैसिस बरामद की है।हापुड़ में पुलिस द्वारा बरामद गाड़ी। (छाया:सीमन) Related posts:पति को पीटने के मामले में पत्नी व साले के खिलाफ मुकदमाटावर से दो दर्जन सेल चोरीकाकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर शहीद परिवारों का सम्मानOriginally posted 2020-02-24 12:58:33.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!