हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हनुमान जयंती, ईद व अन्य त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए जगह-जगह बैठकों का दौर भी जारी है। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम और सीओ ने सोमवार को गांव बक्सर में शांति समिति की बैठक की और ग्रामीणों से शांति पूर्वक हनुमान जन्मोत्सव मनाने की अपील की। गांव बक्सर में सोमवार को एसडीएम विवेक कुमार यादव की अध्यक्षता में यह बैठक हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह भी मौजूद रही।
बता दें कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व है। ऐसे में शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के साथ-साथ शांति पूर्वक त्योहार संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक की जहां ग्रामीणों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बता दें कि रमजान के बाद ईद का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में सभी से शांतिपूर्वक और अमन-चैन के साथ त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सहयोग मांगा। इस दौरान अंकुर सोनी, अख्तर, फारुख, रूपेंद्र पाल, संदीप, जितेंद्र, राहुल आदि उपस्थित रहे।