हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आने वाले त्योहारों को सफल बनाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित हुई जिसमें पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ-साथ त्योहारों को सकुशल संपन्न करने का आश्वासन दिया। इसी के साथ उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिए कि जिस स्थान पर रावण दहन होगा वहां पर पानी के टैंकरों की उचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाए। साथ ही वॉलिंटियर्स का पहचान पत्र भी बनाया जाए। इस दौरान बाबूगढ़ कोतवाल सुनीता मलिक ने आश्वासन दिया कि पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाएगी और संदिग्धों से पूछताछ करेगी। त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र में गश्त भी बढ़ाई जाएगी।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699