आयुष्मान कार्ड बनवाने में लोगों को आ रही परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की सीएचसी में आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों को बुधवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले तो आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने के कारण लोगों को इंतजार करना पड़ा उसके बाद इंटरनेट धीमा होने के कारण तथा आयुष्मान के पत्रों के नाम में हेरा फेरी के कारण लोगों को भटकते हुए दिखाई दिए।
सुबह 9:00 आयुष्मान योजना के लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर की सीएचसी पहुंचे जहां पर 11:00 बजे तक कोई कर्मचारी नहीं आ सका जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई। सभी सीएचसी पर नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं और जन सुविधा केंद्रों पर कार्ड जारी किए जा रहे हैं। जब कर्मचारी सीएचसी पहुंचे तो उसके बाद इंटरनेट में परेशानी आने के कारण लोगों को और इंतजार करना पड़ा और कागज पूरे ना होने के कारण भी लोग नाराज दिखाई दिए।