हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सऊदी अरब भेजने के नाम पर लगातार लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इन आरोपियों की बातों में आकर लोग लाखों रुपए गंवा चुके हैं। सऊदी अरब भेजने के नाम पर अब बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी युवक से 1.25 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के गांव चिड़ावक निवासी निजामुद्दीन उर्फ निजाम तथा शराफत ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी युवक से 1.25 लाख हड़प लिए। आरोपियों ने पीड़ित को सऊदी अरब भेजने के नाम पर यह पैसे हड़पे जिन्होंने पीड़ित को सऊदी अरब में नौकरी लगवा अच्छा वेतन कमाने का सपना दिखाया और पासपोर्ट, वीजा आदि के लिए रुपए ले लिए लेकिन पीड़ित को सऊदी अरब नहीं भेजा। ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457