सड़क पर करंट उतरने से लोगों में दहशत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांधी विहार वैशाली कॉलोनी की गली नंबर-1 में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर के आसपास गुरुवार को अचानक करंट उतराया जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास बल्लियां रख दी लेकिन मौके से गुजर रही एक बग्गी में बंधा पशु जैसे ही बग्गी लेकर वहां पहुंचा तो वह अपने कदम तेज करने लगा जिसकी वीडियो सामने आई है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली विभाग इस ओर ध्यान दें जिससे बड़े हादसा होने से बचाया जा सके।
गुरुवार की सुबह हुई जोरदार बारिश के बाद गांधी विहार वैशाली कॉलोनी की गली नंबर-1 रखे ट्रांसफार्मर के आसपास अचानक करंट उतराया जिसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके से गुजर रही एक भैंसा बग्गी में बंधे पशु को भी निकलने में काफी ज्यादा परेशानी हुई। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586