बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए






Share

बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए
हापुड़:कोरोना वायरस संक्रमण महामारी एवं लॉक डाउन के कारण बाजार बंद होने से निराश्रित घूमने वाले बंदर, कुत्ते तथा पशु- पक्षी आदि को पेट भर भोजन पाने में हो रही परेशानियों के दृष्टिगत शासन द्वारा अभियान चलाकर यथासंभव उक्त पशु- पक्षियों को भोज्य पदार्थ एवं चारा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा पशु प्रेमियों के अनुरोध पर पशु-पक्षियों के भरण-पोषण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हापुड़ को निर्देशित किया गया है ।इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए डॉ प्रमोद कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद की पशु कल्याण संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विभागीय कर्मियों के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 300 निराश्रित कुत्ते,बंदर एवं पशु पक्षियों आदि को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की पहल की गई है। हापुड़ नगर के समाजसेवी गौरव गर्ग पक्का बाग, मनोज कुमार अग्रवाल रेवती कुंज, डीबीएन निर्माण ट्रस्ट के विनय केदार, एनिमल एक्टिविस्ट स्वाति गर्ग श्रीनगर, सरिता चौधरी बुलंदशहर रोड, प्रतीक गर्ग एमआर वाराही मोहल्ला, विकास कालरा दिल्ली रोड सोनम एवं दिनेश कुमार लज्जा पुरी,जितेंद्र फ्रीगंज रोड, लेखपाल स्वर्ग आश्रम रोड एवं मनीष कुमार तथा जनार्दन सैनी पत्रकार आदि द्वारा भोज्य पदार्थ बिस्किट, रस्क, पैट फूड आदि उपलब्ध कराते हुए भूखे पशु-पक्षियों की सेवा की जा रही है। साथ ही पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी उक्त कार्य को निरंतर संपादित कर रहे हैं। डॉक्टर मदन पाल गढ़मुक्तेश्वर के नेतृत्व में तहसील के सभी पशुधन विभाग के कर्मचारी द्वारा कुत्ते, बंदर एवं पशु-पक्षियों को केले,संतरे एवं बिस्किट आदि डाले गए। सिंभावली में भी डॉ0कुलदीप कुमार तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे अन्य पशु चिकित्साविदों द्वारा उक्त कार्य संपादित किया जा रहा है। जनपद की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा भी निराश्रित पशु पक्षियों को भोजन खिलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि प्रकृति के जीवन चक्र में सभी जीवो की अलग-अलग उपयोगिता है अतः कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम अपने आस-पास रहने वाले सभी जीवों हेतु कुछ भोजन अवश्य डालें।

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

    Share

    Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts: तहसीलदार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाली महिला पर मुकदमा बिना सूचना दिए छह घंटे फीडर रहा बंद, जेई को नोटिस जारी शौचालयों की मरम्मत के लिए मिलेगा बजट? Originally posted 2020-03-22 11:20:49.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!