हापुड़: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने से रोकने से लिए लोग गली-मौहल्लों में बैरिकेट लगाकर लोगों की आवाजाही बंद कर रहे हैं। परन्तु बुधवार की सुबह बाराही मौहल्ला में लगाया गया बैरीकेट लोगों के मध्य समझदार लोगों की वजह से आफत बनने से बच गया।
हुआ यह था कि बाराही मौहल्ला में कुछ लोगों ने गली में बैरीकेट लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी जिस पर नवीकरीम के लोग भड़क उठे और उन्होंने बैरीकेट हटाने की मांग की। बैरीकेट को लेकर दोनों ओर से लोगों में कहासुनी भी हुई। इलाके के समझदार लोगों ने समझा बुझाकर लोगों को घर भेज दिया।