![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-04-at-2.46.51-PM.jpeg)
हापुड़ से इसराइल गए लोग बंकर में छिपकर बचाते हैं अपनी जान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईरान द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद से लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। जनपद हापुड़ से आठ लोग इजराइल गए हुए हैं जिनके परिजनों को लगातार चिंता सता रही है। हापुड़ से गए कामगारों के परिजनों ने बताया कि जब भी उनके अपनों के पास मोबाइल पर चेतावनी का संदेश आता है तो वह बकरों में जाकर छिपकर अपनी जान बचाते हैं जहां बैठे परिजन सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं।
हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर-4 निवासी शहाबुद्दीन पुत्र रमजानी राज मिस्त्री हैं जो कि भारत सरकार द्वारा काम करने के लिए इज़राइल गया था। शहाबुद्दीन के बड़े भाई रियाजुद्दीन ने बताया कि उनका छोटा भाई शहाबुद्दीन इजरायल के यरुशलम में है जो कि ईद से दो दिन पहले अप्रैल में इज़राइल गया था। परिजनों के अनुसार उन्हें अलर्ट किया जाता है जिसके बाद वह बंकर में जाकर अपनी जान बचाते हैं और कुछ देर बाद वह वापस आ जाते हैं। परिजन की रातें दहशत में कट रही हैं।
श्रम उपायुक्त सर्वेश कुमारी का कहना है कि विभाग की ओर से सात लोगों को चिन्हित कर हापुड़ से भेजा गया था। इसके बाद दो व्यक्ति और गए थे। कुल नौ लोग गए हैं जिनसे लगातार बातचीत हो रही है। सभी सेफ जोन में है। सभी से संपर्क लगातार किया जा रहा है।
हापुड़ में बैठे परिजन अपनों के सुरक्षित वतन लौटने की दुआएं कर रहे हैं।